Corona virus in India:कोरोना बीमारी बन गया महामारी ।अब भारत मे कोरोना का कहर।क्या प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खतरा।Hindi news| news today| - Tadkakhabri

Latest

Hindi news, tech news , study material, latest news, khabar, tadka khabari news, Bollywood viral news in Hindi, हिंदी समाचार, Breaking,Hindi News, Latest News in Hindi, Latest Hindi News (हिन्दी न्यूज़) on Politics, Business, Bollywood, Education,

BANNER 728X90

Wednesday, March 18, 2020

Corona virus in India:कोरोना बीमारी बन गया महामारी ।अब भारत मे कोरोना का कहर।क्या प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खतरा।Hindi news| news today|

कोरोना बीमारी बन गया महामारी

Corona virus in India
कोरोना वायरस

Carona virus का खतरा इस कदर बढ़ गया है कि दिल्ली समेत कई राज्यो के स्कूल ,कॉलेज, सनेमाहॉल 2 अप्रैल कत बंद कर दिए गए है।सभी वेदेसी यात्राएं रद कर दी गयी है। खेल के सभी कार्यक्रम रद या स्थगित कर दिए गए है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहाँ की Carona के 126 देसो में तकरीबन 130000 संदिग्थ पाए गए हैं।भारत की राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद के हवाईअड्डे पे सभी आने -जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रेअनिंग की जा रही है।कोरोना वायरस की वजह से देश के   शेयर बाजार पर भी पड़ा है।

कोरोना बीमारी बन गया महामारी ।अब भारत मे कोरोना का कहर।क्या प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खतरा
                              हिंदी न्यूज़

कोरोना बीमारी बन गया महामारी ।अब भारत मे कोरोना का कहर।क्या प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खतरा
Hindi news



अभी तक पूरे भारत में Carona virus से संक्रमित लोगो की संख्या 74 से 148 हो गयी है।इमने से 2 लोगो की मौत हो चुकी है,और 11 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है।हालकि भारत में Carona से अभी तक किसी की मौत नही हुए हैं,लेकिन दुनिया भर में 4 हजार से भी ज्यादा मौत हो व्हकी हैं।इस समय पूरी दुनिया में डर का माहोल है।दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन पूरी दुनिया में Carona के केस दिनबदिन बढ़ते ही जा रहे है,और रुकने का नाम ही नही ले रहा है। भारत मे आने जा जाने वाले सभी Air ticket,सभी वीज़ा 15 April तक सब कैंसल कर दिए गए है।सभी स्कूल, कॉलेज,2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए है।

★कोरोना वायरस के लक्षण

◆ सिरदर्द
◆नाक बहना
◆खाँसी
◆बुखार
◆गले मे खराश
◆अस्थमा का बिगड़ना, चीक आना
◆थकान महसूस करना
◆निमोनिया,फेफड़ों में सूजन।

★ऐसे करे कोरोना से बचाव

◆अपने हाथो को बार बार साबुन या
    सेनेटाइजर से धुले।
◆मुह पे बिना मास्क लगाए बाहर न                   
      निकले।
◆ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहे ।
◆अपने कपड़ों को गरम पानी से धुले।


★कितना गम्भीर है यह वायरस


कोरोना वायरस के लक्छड़ आम सर्दी जुखाम जैसे ही होते हैं,लेकिन असर गंभीर होने पर  समय पर इलाज न मिले तो मौत भी हो सकती है।
कोरोना बीमारी बना महामारी
कोरोना वायरस

★प्रेगनेंसी में क्या होता है कोरोना वायरस का असर-

सीडीसी का कहना है कि अभी इस बात के पुख्ता सबूतो की जानकारी नही सामने आई है,कि प्रेगनेंसी में आम लोगो के मुकाबले कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है भी या नही।प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में बहुत से हार्मोनल बदलाव होते रहते है,इसीलिए महिलाओ में इन्फेक्शन या फ्लू का खतरा ज्यादा रहता है।इसीलिए ऐसी अवस्था महिलाओं को अपने और अपने बच्चे का खास ध्यान रखना चाहिए।

गर्भावस्था


यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग के प्रोफ़ेसर मार्क वूलहाउस ने बताया हैं," जब यह नए प्रकार का वायरस हमने देखा तो हमने इसे जानने की और कोशिस की कि ये वायरस इतना खतरनाक क्यों हैं,इसकेलक्षण आम सर्दी जुखाम जैसे नही है जो कि हमारे लिए चिन्ता की बात हैं।"


यह भी पढ़े-
साऊथ ऐक्ट्रेस राशि खन्ना की ऐसी फ़ोटो देख कर नाराज हुए उनके फैंस।
दिशा पाटनी की ये हॉट फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

मेरा दूसरा प्यार । कहानी ऐसी जो दिल को छु जाये



free website promotion

No comments:

Post a Comment