गुजरात पुलिस के पृथवीराज जडेजा की हर तरफ तारीफ हो रही है।
गुजरात और केरला में अभी हालात समान्य नही है। गुजरात, केरल , मुम्बई ये तीन सहर सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात मे जल सैलाब में ARMY, NDRF और Gujarat POLICE की Team बचाव कार्य मे लगी हुई। इसी बीच एक तस्वीर social media पर खूब वायरल हो रही है। जिसमे एक पुलिस कर्मी दो बच्चीयों को अपने कंधे पर बिठा कर उनकी जान बचा रह है। इस तस्वीर को देख लोग उस पुलिस कर्मी की खूब तारीफ कर रहे है।
लोगो का कहना है की ये बच्चे कल्याण पुर के स्कूल गए और उसके बाद वहा 45 बच्चे बाढ के पानी मे फस गए ।उन लोगो ने प्रशासन से मदद माँगी। NDRF की टीम को बुलाया गया पर जहाँ बच्चे थे वहा पहुचना बहुत मुश्किल था तभी वह गुजरात पुलिस के PRATHVIRAJ SINGH JADEJA वहा पहुचे और दो बच्चों को अपने कन्धे पर उठाया और एक सुरक्षित स्थान पर पहुचाया। पानी कमर तक था और उस पानी मे चल कर बच्चों को बचाना बहुत मुश्किल था।जो कि PRATHVIRAJ ने कर दिखाया। गुजरात के मुख्यमंत्री VIJAY GUPADI ने इस पुलिस कर्मी को बधाई दी और कहा कि इन्होंने ऐसे हालातो में भी लोगो की सहायता की जब लोग अपनी जान बचाने में लगे होते है।ऐसे जाबाज पुलिस जवानों को पूरा देश सलाम करता है।लोगो ने PRATHVIRAJ को प्रमोट करने की भी मांग की है।लोगो का कहना है कि हमारे देश को ऐसे जबाजो की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment