चितम्बरम हुए गिरफ्तार PM Modi का पुराना बयान हुआ वायरल।
BJP नेता गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वही बसड Twiter पर पोस्ट किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहा था कि 2014 में कहा था कि "कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें पाई पाई लौटानी होगी"।अन्यथा अंजाम बुरा होगा। PM Modi के बोल सुनकर विपक्ष में खलबली मच गई है।मोदी ने ये भी कहा था कि 2014 में सिर्फ जेल के दरवाजे तक ही गए थे 2019 के बाद में अंदर भी जाना पड़ेगा।मोदी पूरे विष्व में सबसे ताकतवर नेता माने जाते है।
No comments:
Post a Comment