पाकिस्तान पर ब्लैकलिस्ट का खतरा बरकरार। ये तीन देश बचा रहे है पाकिस्तान को।
![]() |
FATF |
जैसा कि हम जानते है कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया है। तभी से पाकिस्तान के होश उड़े हुए है एफएटीएफ ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है।एफएटीएफ की चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान के साधारने के आसार नही दिख रहे है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को 5 महीने का वक़्त दिया गया है आतंक के खलाफ सख्त खदम उठाये वरना उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।
पकिस्तान का ये तीन देश साथ दे रहे है-
चीन ,तुर्की और मलेशिया पाकिस्तान का साथ दे रहे है जिससे पाकिस्तान को एफएटीएफ को ब्लैकलिस्ट नही किया जा सकता है। अगर किसी देश को ब्लैकलिस्ट करना हो तो जब तक नही कर सकते है जब तक उसे ये तीन देश साथ देंगे तब तक उसे ब्लैकलिस्ट नही किया जा सकता है । इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान अपने आपको हरबार बचा लेता है। लेकिन इस बार पाकिस्तान बाख नही पाएगा।भारत पूरी कोसिस कर रहा है उसे ब्लैकलिस्ट करने में।एफएटीएफ की बैठक पेरिस में चल रही है जहाँ पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखने का आज फैसला आ जायेगा । अब पाकिस्तान का बचना बहुत मुश्किल है। वैसे भी एफएटीएफ पाकिस्तान की मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से बेहद नाखुश है। फिर भी उसे फरवरी 2020 का समय दिया गया है और2020 में अंतिम फैसला आ जायेगा।
पाकिस्तान का कहना है कि 27 बिंदुओं में से 20 बिंदियो में खड़ा उतरा है हमारा मुल्क,पर ऐसा लगता तो नही है।
अभी हाल ही हाल ही में खबर आई है पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोला बारी अभी करता है। उस दिन की गोल बारी में हमारे देश के दो वीर सहीद हो गए।जवाबी कार्यवाई में उनके भी सैनिक मारे जाने की खबर आई है।
चीन और पाकिस्तान के रिश्ते इतने मजबूत क्यों है।
जैसा कि हम सभी जानते है कि चीन पाकिस्तान की हर कदम पर मदद करता है ये बहुत अच्छी बात लेकिन सवाल यह है कि चीन गलत चींजों में भी पाकिस्तान का साथ क्यों देता है यह जानते हुए भी की उसकी इन हरकतों की वजह से वो भी बदनाम हो रहा है। चीन ने पाकिस्तान की जमीन पर अपने कई बड़े प्रोजेक्ट लगाए है और बहुत से प्रोजेक्ट्स पर चीन काम कर रहा है ।पाकिस्तान ये सोचता है इस काम मे पाकिस्तान का भी फायदा होगा पर ऐसा कुछ भी नही होने वाला है। जो लोग चीन से काम करने पाकिस्तान आते है वो वहा की कन्याओं से साड़ी कर लेते है और उनका धर्म बदलवा देते है।वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे है।चीन ने पाकिस्तानी जमीन पर अपना एयरबेस भी बनाया है,चीन -पाकिस्तान बॉर्डर पर रोड भी बना रहा है जो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जायेगा।
क्या चीन ,तुर्की और मलेशिया बचा पाएंगे पाकिस्तान को।
फिलहाल चीन पाकिस्तान को बचाने के लिए जी तोड़ कोसिस कर रहा है,क्योंकि अगर पाकिस्तान ब्लैकलिस्ट हो गया तो चीन के लिए मुश्किलो का पहाड़ टूट जाएगा। हो सकता है उसे अपने प्रोजेक्ट रोकने पड़ जाए जिससे कि चीन को भी मुह की खाने पड़ेगी।
जब जब भारत पाकिस्तान पर लगाम कसने की कोसिस करता है तब तब उसे चीन से मदद मिल जाती है और वो हर बार बच निकलता है।लेकिन इस बार बचना बेहद मुश्किल हो गया है।पाकिस्तान ने भारत से दुश्मनी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।अब उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।जो कि पाकिस्तान के लिए अच्छा सिद्ध नही होने वाला है।
370 हटने के बाद पाकिस्तान ने बढ़ दी सिमा पर फायरिंग।
जैसा की हम सभी जानते है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का सहारा के कर ही आतंकी हमले करवाता है।जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था उसमे हमारे बहुत से सैनिक सहीद हो थे।उसके बाद भारत ने जवाबी कार्यवाई में बालाकोट में हमला किया था।तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर मिसाइल हमला करने की धमकी देने लगा। उसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर हमले होने लगे।भारत के वीर सैनिक भी उन्हें जवाब देने में कोई कशर नही छोड़ते है। जब भारत ने कश्मीर से 370 हटाया तो पाकिस्तान के होश उड़ गए उससे लगा कि अभी कश्मीर हाथ से चला जायेगा और हो सकता है अब POK भी हाथ से न निकल जाए।
![]() |
POK |
370 हटने के बाद पाकिस्तान ने बढ़ दी सिमा पर फायरिंग।
जैसा की हम सभी जानते है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का सहारा के कर ही आतंकी हमले करवाता है।जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था उसमे हमारे बहुत से सैनिक सहीद हो थे।उसके बाद भारत ने जवाबी कार्यवाई में बालाकोट में हमला किया था।तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर मिसाइल हमला करने की धमकी देने लगा। उसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर हमले होने लगे।भारत के वीर सैनिक भी उन्हें जवाब देने में कोई कशर नही छोड़ते है। जब भारत ने कश्मीर से 370 हटाया तो पाकिस्तान के होश उड़ गए उससे लगा कि अभी कश्मीर हाथ से चला जायेगा और हो सकता है अब POK भी हाथ से न निकल जाए।
![]() |
BALAKOT STRIKE |
No comments:
Post a Comment