POK में बारीश की तरह बरसे भारतीय गोले।देख देख कर उड़ गए पाकिस्तान के होश।
![]() |
Strike |
सेना ने बॉर्डर पर दिखाया कहर बरसाए बो फ़ोर्स तोप से निकले गोले और सीधा POK में आतंकी ठिकानों पर गिरे जिसमे कई आतंकी ढेर हो गए।भारतीय सेना ने POK में आतंकी अड्डो पर स्ट्राइक की जिसमे 7 आतंकी अड्डे धुँएस्ट हो गए।कल दो दिनों से लगातार सीजफ़ायर का उलंघन कर रहा हैं जिसमे रविवार को हमारे दो जवान सहीद हो गए। आज भारत ने पलटवार में पाकिस्तान के होश उड़ा दिए । बो-फ़ोर्स से निकले वोले सीधा आतंकी ठिकानों पर गिरे जिसमे 34 आतंकी और 7 पाकिस्तानी मारे जाने की खबर आ रही है। हमले में भारत के दो जवान सहीद हो गए और एक नागरिक की जान चली गयी।
![]() |
POK Strike |
![]() |
Army Strike |
77-B बोफोर्स तोप और भारत में बनी तोपो का किया गया इस्माल।
जैसा कि हम सभी जानते है कि 77-B बोफोर्स वही तोप है जिसने कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान को घुटनों तले ला दिया था।30KM तक मार करने वाली बोफोर्स 105MM के गोले 160MM और 120MM के मोटार दागे गए है जिसने पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला।
दो घंटे तक बरसे पाकिस्तान पर गोले।
POK में भारत ने दो घंटे तक गोलबारी की जिसमे पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को धुअस्त कर दिया। नीलम वेली में भारत ने कार्यवाई करके पाकिस्तान को जवाब दिया है की " ये नया भारत है घर में घुसेगा भी और मारेगा भी"।आया विपिन रावत का बयान।
आर्मी चीफ विपिन रावत का कहना है कश्मीर में 370 हटने के बाद से पाकिस्तान ये नापाक हरकते कर रहा है हम इसका मुतोड़ जवाब दे रहे है और आगे भी देते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment